झांसी: जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी की दावेदारी पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. झांसी के बबीना से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा है कि इस समय समाजवादी पार्टी जो दावे कर रही है, वह ऊल-जुलूल और सत्यता से परे है. समाजवादी पार्टी जानती है कि पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों ने उसे नकार दिया है और वही स्थिति झांसी में भी है. एक दिन पहले सपा के पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने दावा किया था कि भाजपा के कई सदस्य सपा के सम्पर्क में हैं और अध्यक्ष पद का चुनाव सपा जीतेगी.
भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अब सपा से कोसो दूर है. पिछ्ली बार उन्होंने जोड़-तोड़ और सत्ता के प्रभाव से बना लिया था. इस बार भाजपा के सदस्य ज्यादा जीते हैं और हम बहुत सुविधाजनक स्थिति में हैं. इस बार भाजपा का सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष ही नहीं बनेगा बल्कि आठों ब्लॉक प्रमुख भी झांसी में भाजपा के बनेंगे.
इसे भी पढ़ें:- नड्डा से मिले निषाद पार्टी प्रमुख, यूपी कैबिनेट में मिल सकती है जगह
भाजपा विधायक के कहा कि 10 सदस्य हमारे जीते थे और तीन की जरूरत थी. छह-सात निर्दलीय जीते थे, जो सारे हमारे साथ हैं. अब समाजवादी पार्टी को इस बात की चिंता करनी है कि उनके कुछ सदस्य उनकी पार्टी की शैली से तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं. वे किसी न किसी तरीके से भाजपा को वोट देने के लिए सम्पर्क कर रहे हैं. भाजपा को अब यह तय करना है कि सपा के सदस्यों का समर्थन लेना है कि नहीं लेना है क्योंकि असंतुष्ट सपा में ज्यादा हैं. मुझे तो पूरी उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी इस स्थिति में भी नहीं है कि झांसी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा कर पाए.