झांसी: भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने जनपद में पराली जलाने पर किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की है. बता दें कि यह मांग करने वाले जवाहर लाल राजपूत गरौठा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. विधायक का कहना है कि यह मुकदमे जल्दबाजी में लिखे गए हैं. प्रशासन मनरेगा मजदूरों के माध्यम से खतों से पराली इकट्ठा कराए और उसे गोशाला तक पहुंचाए, जिससे किसान और गोशाला दोनों की समस्या खत्म हो जाएगी.
मनरेगा के तहत खेतों से एकत्र कराई जाए पराली
जवाहर लाल राजपूत ने बताया कि मोठ क्षेत्र में अधिकांश किसानों पर एफआईआर दर्ज हुई हैं, उन्हें हर हालत में वापस होना चाहिए. किसान के खिलाफ दंडात्मक या उत्पीड़न की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. शासन और न्यायालय के आदेश का पालन होना चाहिए, लेकिन किसान को समय देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मनरेगा से जो काम चल रहे हैं, उसके तहत मजदूरों से खेतों से पराली एकत्र कराकर गौ आश्रय स्थल तक भेजना चाहिए.