ETV Bharat / state

दतावली मतदान केंद्र पर हुए उपद्रव मामले में भाजपा विधायक ने धांधली का लगाया आरोप - भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत

झांसी के दतावली मतदान केंद्र पर हुए उपद्रव और उसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर भाजपा विधायक ने धांधली का आरोप लगाया हैं. विधायक का कहना है कि मतदान केंद्र पर धांधली और बूथ कैप्चरिंग हुई, लेकिन पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो पीड़ित हैं.

भाजपा विधायक ने धांधली का लगाया आरोप
भाजपा विधायक ने धांधली का लगाया आरोप
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 4:45 AM IST

झांसी: जिले के दतावली मतदान केंद्र पर हुए उपद्रव और उसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने सवाल खड़े किए हैं. विधायक का कहना है कि मतदान केंद्र पर धांधली और बूथ कैप्चरिंग हुई, लेकिन पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो पीड़ित हैं.

भाजपा विधायक ने धांधली का लगाया आरोप

प्रत्याशियों को किया गया गिरफ्तार
विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि समथर थाने के दतावली ग्राम के प्रधान और बीडीसी के पीड़ित प्रत्याशी कचहरी झांसी आए थे. वह डीएम और एसएसपी को शिकायती पत्र देने आए थे. इस दौरान एसओजी की टीम ने इन सभी लोगों को कचहरी से गिरफ्तार कर लिया. विधायक के मुताबिक ग्राम प्रधान और बीडीसी पद के प्रत्याशियों के पति यहां आए थे. दस में से नौ प्रत्याशी एक तरफ हैं और कह रहे हैं कि एक प्रत्याशी ने धांधली की है. इस बात की शिकायत हमने थाना प्रभारी और पीठासीन अधिकारी से भी की थी, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी. इसी शिकायत को लेकर वे झांसी आये थे, लेकिन उन्हें कचहरी से अरेस्ट कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें-दतावली मतदान केंद्र पर हुए बवाल में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

विधायक ने कहा कि गिरफ्तार किए गए यह सभी वह लोग हैं, जो बूथ कैप्चरिंग करने वाले का विरोध कर रहे थे. प्रशासन ने अभी किस तरह की कार्रवाई की है, हमें इस बात की जानकारी नहीं है. मतदानकर्मियों और पुलिस पर जो पक्षपात के आरोप लगे थे. उसी बात को लेकर डीएम और एसएसपी से मिलने आये थे और हमारे पास भी आए थे. मुलाकात से पहले ही सभी नौ लोगों को अरेस्ट कर लिया.

झांसी: जिले के दतावली मतदान केंद्र पर हुए उपद्रव और उसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने सवाल खड़े किए हैं. विधायक का कहना है कि मतदान केंद्र पर धांधली और बूथ कैप्चरिंग हुई, लेकिन पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो पीड़ित हैं.

भाजपा विधायक ने धांधली का लगाया आरोप

प्रत्याशियों को किया गया गिरफ्तार
विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि समथर थाने के दतावली ग्राम के प्रधान और बीडीसी के पीड़ित प्रत्याशी कचहरी झांसी आए थे. वह डीएम और एसएसपी को शिकायती पत्र देने आए थे. इस दौरान एसओजी की टीम ने इन सभी लोगों को कचहरी से गिरफ्तार कर लिया. विधायक के मुताबिक ग्राम प्रधान और बीडीसी पद के प्रत्याशियों के पति यहां आए थे. दस में से नौ प्रत्याशी एक तरफ हैं और कह रहे हैं कि एक प्रत्याशी ने धांधली की है. इस बात की शिकायत हमने थाना प्रभारी और पीठासीन अधिकारी से भी की थी, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी. इसी शिकायत को लेकर वे झांसी आये थे, लेकिन उन्हें कचहरी से अरेस्ट कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें-दतावली मतदान केंद्र पर हुए बवाल में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

विधायक ने कहा कि गिरफ्तार किए गए यह सभी वह लोग हैं, जो बूथ कैप्चरिंग करने वाले का विरोध कर रहे थे. प्रशासन ने अभी किस तरह की कार्रवाई की है, हमें इस बात की जानकारी नहीं है. मतदानकर्मियों और पुलिस पर जो पक्षपात के आरोप लगे थे. उसी बात को लेकर डीएम और एसएसपी से मिलने आये थे और हमारे पास भी आए थे. मुलाकात से पहले ही सभी नौ लोगों को अरेस्ट कर लिया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.