झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता की पत्नी ने रविवार देर रात आत्महत्या कर ली. युवती की आत्महत्या की खबर पर परिनजों में कोहराम मच गया. युवती के परिजनों ने उसके पति का एक महिला के साथ दो साल से अवैध संबंध का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी निवासी प्रियंका वर्मा (33) के भाई विवेक वर्मा ने बताया कि वह चिरगांव क्षेत्र के कुम्हर्रा गांव का निवासी है. विवेक ने बताया कि उसके बुआ की बेटी की शादी तेंदौल गांव में वरुण के परिवार में हुई थी. इसी संबंध की वजह से उसकी बहन की वरुण से जान पहचान हो गई. उसकी बहन प्रियंका ने 12 साल पहले वरुण कुमार वर्मा से लव मैरिज कर ली. शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से मध्य प्रदेश के ओरछा में हुई थी.
उसकी बहन अपने परिवार के साथ सागर गेट के पास रहती थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन, दो साल पहले बहन को पता चला कि उसके पति वरुण का एक शादीशुदा महिला से संबंध है. वह महिला अपने पति को छोड़ चुकी है. उसकी एक बेटी भी है. उसी महिला को लेकर दोनों लोगों में विवाद शुरू हो गया था. वरुण को समझाने के बाद भी वह नहीं समझ रहा था.
विवेक ने बताया कि, इसके बाद भी वरुण ने उस महिला से मिलना जुलना बंद नहीं किया. जिसकी शिकायत उसकी बहन ने महिला थाने में की थी. पुलिस ने उन्हें समझाकर महिला से संपर्क न करने की बात कही थी. विवेक ने बताया कि वरुण भारतीय जनता पार्टी में अनुसूचित मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष भी है. इसके अलावा वह कोई काम नहीं करता है. समझौते के कुछ दिन के बाद वह फिर से उस महिला से मुलाकात करने लगा था.
इसको लेकर उसकी बहन बहुत परेशान रहने लगी थी. इसी बात को लेकर रविवार को देर रात दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली. उसकी मौते के बाद उसके 3 छोटे-छोटे बच्चों का बुरा हाल हो गया है. उसकी एक बेटी आराध्या (10) दूसरी बेटी आन्या (7) और एक डेढ़ साल का बेटा है. ओरछा गेट चौकी प्रभारी संदीप ने बताया कि युवती ने आत्महत्या कर ली है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.