ETV Bharat / state

झांसी में ट्रक से टकराए बाइक सवार, दो दोस्तों की मौत, निमंत्रण कार्ड देकर लौट रहे थे - ट्रक से टकराए बाइक सवार

झांसी के रक्सा इलाके में शादी का कार्ड बांटकर बाइक से लौट रहे दो दोस्त सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गए. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को मेडिकल कालेज ले जाया गया. यहां उनकी मौत हो गई.

झांसी में हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई.
झांसी में हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई.
author img

By

Published : May 2, 2023, 2:46 PM IST

झांसी : जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के शिवपुरी हाईवे पर सोमवार की देर रात बाइक सवार दो दोस्त सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गए. हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र प्रभारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि मृतकों के नाम बसंतीराम राजपूत (29) पुत्र प्रभुदयाल और रामप्रकाश राजपूत (35) पुत्र रमेश हैं. दोनों मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के गांव गोचौनी के रहने वाले थे. बसंतीराम राजपूत के परिवार में एक कार्यक्रम है. इसके लिए निमंत्रण कार्ड बांटे जा रहे थे. बसंतीराम राजपूत के छोटे भाई की झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के सरमऊ में ससुराल है.

सोमवार को बसंतीराम अपने दोस्त रामप्रकाश के साथ सारमऊ में निमंत्रण कार्ड देने आए थे. देर रात खाना खाकर दोनों बाइक से अपने गांव पिछोर थाना क्षेत्र के गांव गोचौनी लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में रामगढ़ मोड़ पर सड़क पर खड़े ट्रक में उनकी बाइक टकरा गई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया. यहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है.

यह भी पढ़ें : झांसी में अलग-अलग हादसों में दो की मौत, चार घायल

झांसी : जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के शिवपुरी हाईवे पर सोमवार की देर रात बाइक सवार दो दोस्त सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गए. हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र प्रभारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि मृतकों के नाम बसंतीराम राजपूत (29) पुत्र प्रभुदयाल और रामप्रकाश राजपूत (35) पुत्र रमेश हैं. दोनों मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के गांव गोचौनी के रहने वाले थे. बसंतीराम राजपूत के परिवार में एक कार्यक्रम है. इसके लिए निमंत्रण कार्ड बांटे जा रहे थे. बसंतीराम राजपूत के छोटे भाई की झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के सरमऊ में ससुराल है.

सोमवार को बसंतीराम अपने दोस्त रामप्रकाश के साथ सारमऊ में निमंत्रण कार्ड देने आए थे. देर रात खाना खाकर दोनों बाइक से अपने गांव पिछोर थाना क्षेत्र के गांव गोचौनी लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में रामगढ़ मोड़ पर सड़क पर खड़े ट्रक में उनकी बाइक टकरा गई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया. यहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है.

यह भी पढ़ें : झांसी में अलग-अलग हादसों में दो की मौत, चार घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.