झांसी: जनपद में एंटी करप्शन टीम ने मऊरानीपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एआरपी को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. मुकदमा दर्ज कराने के बाद आरोपी को थाना मऊरानीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया प्राथमिक विद्यालय ग्राम मड़वा सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह ने 27 जून को एंटी करप्शन कार्यालय झांसी में शिकायत दर्ज कराई कि मऊरानीपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत एआरपी गजेंद्र कुमार ने परीक्षा में लगाई गई ड्यूटी को काटने के नाम पर 5000 की मांग की थी. बाद में 2000 रुपये देना तय हुआ है. वह रिश्वत 29 जून को देने है.
यह भी पढ़ें- विकास कार्यक्रमों में झांसी जिला और मंडल लगातार दूसरी बार फिर अव्वल
शिकायत मिलने पर निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम सक्रिय हुई और खंड शिक्षा अधिकारी मऊरानीपुर कार्यालय से 2000 रिश्वत लेते हुए एआरपी गजेंद्र कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर 8 सदस्यीय एंटी करप्शन टीम थाना मऊरानीपुर पहुंची. यहां रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपी एआरपी को थाना मऊरानीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप