ETV Bharat / state

झांसी: सेना और वन विभाग की रोक हटी, अब फोर लेन होगी यह सड़क - झांसी समाचार

उत्तर प्रदेश के झांसी में नगर निगम की मेहनत रंंग लाई. कई सालों से सेना और वन विभाग की अनुमति के चक्कर में लंबित पड़ी सड़क को आखिरकार दोनों ही विभागों से हरी झंडी मिल गयी है.

जानकारी देते राम तीर्थ सिंघल, मेयर
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 3:43 PM IST

झांसी: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर को हाईवे से जोड़ने वाली लगभग सभी सड़के चौड़ी हो चुकीं हैं. अब वो दिन भी दूर नहीं है जब ललितपुर की ओर जाने वाली सड़की भी सुंदर और चौड़ी नजर आएगी. लगातार कई वर्षों से नगर निगम और प्रशासन इस सड़क को चौड़ी करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सेना और वन विभाग की रोक से यह काम धरातल पर नहीं दिख रहा था. मेयर रामतीर्थ सिंघल ने भी इस काम को गति देने के कई प्रयास किए तब कहीं जाकर कामयाब हो सके.

जानकारी देते राम तीर्थ सिंघल, मेयर

सेना और वन विभाग मंजूरी के इंतजार में सड़क

  • शहर से ललितपुर की ओर जाने वाली सड़क स्मार्ट सिटी की अहम सड़कों में से एक है.
  • इस रोड़ पर छोटे-बड़े वाहनों का भारी दबाव रहता है.
  • इसके बाद भी यह सिंगल मार्ग ही है.
  • सड़क सैन्य क्षेत्र के बीच से होकर गुजरती है.
  • इसके चौड़ीकरण की योजना तीन साल पहले तैयार की गई थी.
  • लेकिन ये कागजों से बाहर नहीं निकल पाई थी.
  • सड़क के दोनों ओर लगे पेड़ों को काटने की वन विभाग से स्वीकृति नहीं मिल पाई थी.
  • सेना की ओर से भी अनापत्ति नहीं दी गई थी, लेकिन हाल ही में वन विभाग की ओर से सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है.
  • अब सिर्फ शासनादेश आना बाकी है.

बिजौली की ओर से सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. बिजौली से जेल चौराहा तक लगभग ग्यारह किलोमीटर की सड़क है. इसके लगभग ढाई किलोमीटर के हिस्से को छोड़कर बाकी सड़क फोरलेन बनाई जाएगी.
-राम तीर्थ सिंघल,मेयर

झांसी: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर को हाईवे से जोड़ने वाली लगभग सभी सड़के चौड़ी हो चुकीं हैं. अब वो दिन भी दूर नहीं है जब ललितपुर की ओर जाने वाली सड़की भी सुंदर और चौड़ी नजर आएगी. लगातार कई वर्षों से नगर निगम और प्रशासन इस सड़क को चौड़ी करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सेना और वन विभाग की रोक से यह काम धरातल पर नहीं दिख रहा था. मेयर रामतीर्थ सिंघल ने भी इस काम को गति देने के कई प्रयास किए तब कहीं जाकर कामयाब हो सके.

जानकारी देते राम तीर्थ सिंघल, मेयर

सेना और वन विभाग मंजूरी के इंतजार में सड़क

  • शहर से ललितपुर की ओर जाने वाली सड़क स्मार्ट सिटी की अहम सड़कों में से एक है.
  • इस रोड़ पर छोटे-बड़े वाहनों का भारी दबाव रहता है.
  • इसके बाद भी यह सिंगल मार्ग ही है.
  • सड़क सैन्य क्षेत्र के बीच से होकर गुजरती है.
  • इसके चौड़ीकरण की योजना तीन साल पहले तैयार की गई थी.
  • लेकिन ये कागजों से बाहर नहीं निकल पाई थी.
  • सड़क के दोनों ओर लगे पेड़ों को काटने की वन विभाग से स्वीकृति नहीं मिल पाई थी.
  • सेना की ओर से भी अनापत्ति नहीं दी गई थी, लेकिन हाल ही में वन विभाग की ओर से सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है.
  • अब सिर्फ शासनादेश आना बाकी है.

बिजौली की ओर से सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. बिजौली से जेल चौराहा तक लगभग ग्यारह किलोमीटर की सड़क है. इसके लगभग ढाई किलोमीटर के हिस्से को छोड़कर बाकी सड़क फोरलेन बनाई जाएगी.
-राम तीर्थ सिंघल,मेयर

Intro:झांसी : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर को हाईवे से जोड़ने वाली लगभग सभी सड़के चौड़ी हो चुकीं हैं. अब वो दिन भी दूर नहीं है जब ललितपुर की ओर जाने वाली सड़की भी सुंदर और चौड़ी नजर आएगी. लगातार कई वर्षों से नगर निगम और प्रशासन इस सड़क को चौड़ी करने का प्रयास कर रहा था लेकिन सेना और वन विभाग की रोक से यह काम धरातल पर नहीं दिख रहा था. मेयर रामतीर्थ सिंघल ने भी इस काम को गति देने के कई प्रयास किए तब कहीं जाकर कामयाब हो सके और अब दोनो विभागों ने हरी झंडी दिखा दी है.



 



Body:शहर से ललितपुर की ओर जाने वाली सड़क स्मार्ट सिटी की अहम सड़कों में से एक है. इस रोड़ पर छोटे-बड़े वाहनों का भारी दबाव रहता है. इसके बाद भी यह सिंगल मार्ग ही है. सड़क सैन्य क्षेत्र के बीच से होकर गुजरती है. इसके चौड़ीकरण की योजना तीन साल पहले तैयार की गई थी. लेकिन, ये कागजों से बाहर नहीं निकल पाई थी. सड़क के दोनों ओर लगे पेड़ों को काटने की वन विभाग से स्वीकृति नहीं मिल पाई थी. सेना की ओर से भी अनापत्ति नहीं दी गई थी लेकिन, हाल ही में वन विभाग की ओर से सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है. अब सिर्फ शासनादेश आना बाकी है.


Conclusion:मेयर रामतीर्थ सिंघल ने बताया कि बिजौली की ओर से सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. बिजौली से जेल चौराहा तक लगभग ग्यारह किलोमीटर की सड़क है. इसके लगभग ढाई किलोमीटर के हिस्से को छोड़कर बाकी सड़क फोरलेन बनाई जाएगी. बीच में डिवाइडर होगा और इसके दोनों ओर सात-सात मीटर चौड़ी सड़क होगी. सड़क के किनारे दोनों ओर जहां जगह उपलब्ध होगी, वहां हरित पट्टी बनाई जाएगी. डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. उल्लेखनीय है कि सैन्य क्षेत्र में आने वाली लगभग ढाई किलोमीटर की सड़क को अभी फोरलेन नहीं बनाया जाएगा. सेना की अनापत्ति मिलने के बाद इसका काम किया जाएगा, जबकि बाकी सड़क का विकास कर दिया जाएगा.

बाईट- राम तीर्थ सिंघल, मेयर।

Regards
Ram Naresh Yadav
Jhansi
9458784159
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.