झांसीः कृषि क्षेत्र की कंपनी आन्या पॉलिटेक एंड फर्टीलाइजर लिमिटेड का जैविक पोटाश की आपूर्ति को लेकर पतंजलि के साथ समझौता हुआ है. आन्या के एमडी यशपाल सिंह यादव की 5 अगस्त को हरिद्वार में पतंजलि आयुर्वेद के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात के दौरान यह समझौता हुआ.
आन्या कंपनी के एमडी यशपाल सिंह यादव के मुताबिक पतंजलि अब आन्या पॉलिटेक द्वारा सप्लाई की जाने वाली ऑर्गेनिक पोटाश को खरीदेगी. यह जैविक पोटाश चीनी मिलों में गन्ना पेराई के बाद चीनी बनने की प्रक्रिया के दौरान बचे अवयवों से प्राप्त होती है.
यशपाल ने बताया कि फिलहाल आन्या पॉलिटेक का 20 हजार टन जैविक पोटाश पतंजलि को सप्लाई करने का समझौता हुआ है. इससे पहले देश में जैविक पोटाश दूसरे देशों से आयात होती थी. इस समझौते के बाद स्वदेशी बाजार को भी इस क्षेत्र में बढ़त मिलने के रास्ते खुल गए हैं.