झांसीः जिले के नगर निगम के सफाईकर्मियों ने गुरुवार को बैठक कर नगर निगम प्रशासन और सरकार पर आरोप लगाया कि सफाईकर्मियों के हितों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले सफाईकर्मियों के परिजनों को न तो आर्थिक मदद दी जा रही है और न ही परिवार के सदस्य को नौकरी. अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन भी दिया. अगर इनकी मदद नहीं की गयी तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे.
सरकार और नगर निगम से खफा सफाईकर्मी
उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ की बैठक नगर निगम परिसर में स्थित संघ कार्यालय पर हुई. बैठक में कहा गया कि सफाईकर्मी संक्रमित क्षेत्रों और श्मशान घाटों पर काम करते हुए संक्रमित होकर अपनी जान गंवा रहे हैं. मृतक आश्रितों के देयों का भुगतान और मृतक आश्रित को नौकरी न दिए जाने से ऐसे परिवार बेहद दयनीय स्थिति में जिंदगी काट रहे हैं. पदाधिकारियों ने कहा कि एक दर्जन से अधिक सफाईकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. गम्भीर बीमारियों की चपेट में आये कई कर्मचारी उधार रुपये लेकर इलाज करा चुके हैं. लेकिन उनको भी भुगतान नहीं किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में मिले कोरोना के 15,747 मरीज, 312 की मौत
उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के मुख्य संरक्षक बालकृष्ण गांचले ने बताया कि नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि सफाईकर्मियों की लम्बित मांगों का तत्काल समाधान किया जाए. अगर समस्याओं का संज्ञान लेकर उनका तत्काल समाधान नहीं किया जाता है, तो सफाईकर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे.