झांसी : जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र के खेरो नुनार गांव में श्रयांश जैन परिवार के घर शनिवार की रात 10 से 12 बदमाश हथियारों से लैस हाेकर घुस आए थे. बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की थी. इसके बाद महिलाओं से सोने-चांदी के आभूषण उतरवा कर लगभग 20 लाख की लूट की थी. घटना की जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. वहीं झांसी में एक के बाद एक डकैती की सूचना पर एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह,आईजी जोगेंदर कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एडीजी ने घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए. गुरसराय पुलिस को भी एडीजी ने फटकार लगाई. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने परिजनों से मुलाकात की. एडीजी आलोक सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद झांसी पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग ली. घटना का जल्द खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार करने की रूपरेखा बनाई. इसके बाद एडीजी झांसी से वापस गुरसराय पहुंच गए.
माना जा रहा है की पुलिस ने बदमाशों को ट्रेस कर लिया है. जल्द ही बदमाश पुलिस की पकड़ में होंगे. वहीं मेडिकल में भर्ती घायल श्रयांश जैन और उनके बेटे का हालचाल जानने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी अपने साथियों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे. लगातार हो रही चोरियों के बाद पिछले 15
दिनों में घटी लूट की दूसरी घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : झांसी में 15 दिन में दूसरी डकैती, परिवार को बंधक बनाकर उड़ा दिए 12 लाख और सारे जेवर