ETV Bharat / state

लकी के दिल के छेद का इलाज विदेशी डॉक्टर से कराएंगे सोनू सूद

झांसी में एक मजदूर के बेटे के दिल की बीमारी का इलाज कराने की जिम्मेदारी फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने उठाई है. पैसों की कमी के चलते मजदूर के बेटे की सर्जरी नहीं हो पा रही थी. सोनू सूद की ओर से इस परिवार को मुंबई बुलाया गया है. धर्मेंद्र अपने बीमार बच्चे और परिवार के साथ मुंबई रवाना हो चुके हैं.

लकी काफी दिनों से दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहा है
लकी काफी दिनों से दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहा है
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 4:25 PM IST

झांसी: शिवाजी नगर में रहने वाले धर्मेंद्र नाम के मजदूर के नौ साल के बेटे लकी के दिल की बीमारी का इलाज कराने की जिम्मेदारी फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने उठाई है. इस बच्चे के दिल में छेद होने की जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने तमाम बड़े अस्पतालों में बच्चे को दिखाया, पैसों की कमी के चलते सर्जरी में बाधा आ रही थी.

झांसी की एक सामाजिक संस्था ने ट्विटर पर बच्चे की बीमारी के इलाज के लिए लोगों से मदद की अपील की. फिल्म अभिनेता सोनू सूद से भी मदद की अपील की गई. सोनू सूद ने तत्काल ट्वीट का संज्ञान लिया और मदद का आश्वासन दिया. सोनू सूद के मैनेजर ने इस परिवार से संपर्क किया और मुंबई आने को कहा. उन्होंने यह भी कहा कि इलाज का पूरा खर्च अभिनेता सोनू सूद ही वहन करेंगे.
लकी काफी दिनों से दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहा है
लकी काफी दिनों से दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहा है
धर्मेंद्र अपने बीमार बच्चे और परिवार के साथ मुंबई रवाना हो चुके हैं. तीन फरवरी को बच्चे की सर्जरी के लिए संभावित तारीख बताई गई है. धर्मेंद्र के मुताबिक उनके मुंबई में रहने और खाने का इंतजाम भी सोनू सूद की ओर से किए जाने का आश्वासन मिला है. परिवार के लोगों ने अभिनेता की इस दरियादिली की तारीफ करते हुए आभार व्यक्त किया है.

झांसी: शिवाजी नगर में रहने वाले धर्मेंद्र नाम के मजदूर के नौ साल के बेटे लकी के दिल की बीमारी का इलाज कराने की जिम्मेदारी फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने उठाई है. इस बच्चे के दिल में छेद होने की जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने तमाम बड़े अस्पतालों में बच्चे को दिखाया, पैसों की कमी के चलते सर्जरी में बाधा आ रही थी.

झांसी की एक सामाजिक संस्था ने ट्विटर पर बच्चे की बीमारी के इलाज के लिए लोगों से मदद की अपील की. फिल्म अभिनेता सोनू सूद से भी मदद की अपील की गई. सोनू सूद ने तत्काल ट्वीट का संज्ञान लिया और मदद का आश्वासन दिया. सोनू सूद के मैनेजर ने इस परिवार से संपर्क किया और मुंबई आने को कहा. उन्होंने यह भी कहा कि इलाज का पूरा खर्च अभिनेता सोनू सूद ही वहन करेंगे.
लकी काफी दिनों से दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहा है
लकी काफी दिनों से दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहा है
धर्मेंद्र अपने बीमार बच्चे और परिवार के साथ मुंबई रवाना हो चुके हैं. तीन फरवरी को बच्चे की सर्जरी के लिए संभावित तारीख बताई गई है. धर्मेंद्र के मुताबिक उनके मुंबई में रहने और खाने का इंतजाम भी सोनू सूद की ओर से किए जाने का आश्वासन मिला है. परिवार के लोगों ने अभिनेता की इस दरियादिली की तारीफ करते हुए आभार व्यक्त किया है.
Last Updated : Feb 2, 2021, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.