झांसी: सलमान खान अभिनीत फिल्म ट्यूबलाइट में अभिनय करने वाले अमरनाथ कुशवाहा इन दिनों शाहरुख खान के साथ एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं. लखनऊ के भारतेंदु नाट्य अकादमी के विद्यार्थी रह चुकेअमरनाथ कई फिल्मों के साथ टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं. वे शुक्रवार को झांसी में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में हिस्सा लेने पहुँचे.
दिगारा स्थित परिषदीय विद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में हिस्सा लेने अमरनाथ कुशवाहा के साथ रंगकर्मी आरिफ शाहडोली भी पहुँचे. इन अभिनेताओं ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने और लक्ष्य निर्धारित करने के टिप्स दिए. इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों में इन कलाकारों को लेकर काफी उत्साह दिखा.