झांसी: जनपद में रविवार को कोरोना के सामने आए मामलों ने एक बार फिर अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घण्टे में कोविड के 838 नए मामले सामने आए हैं. 24 घण्टे में कोविड मरीजों की संख्या का यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. कुल 5056 लोगों के सैम्पल परीक्षण में 838 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
जनपद में पिछले 24 घण्टे में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 184 हो गया है. वर्तमान में जनपद में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 4885 है जबकि रिकवरी रेट घटकर 69.51 प्रतिशत हो गया है. कोविड मरीजों का सीएफआर मृत्यु दर वर्तमान में 1.1 प्रतिशत है.
दूसरी ओर जिला प्रशासन और नगर निगम ने व्यवस्थाओं को लेकर सक्रियता बढ़ा दी है. डीएम ने अस्पतालों को आपूर्ति करने के लिए लगाए गए ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण कर इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने कई क्षेत्रों का भ्रमण कर कोरोना कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया.