झांसी: जनपद में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस समय जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 760 है, जिनका कोविड अस्पताल और एल वन अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जनपद में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 1177 मामले पाए गए हैं. इनमें से 368 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं अब तक जनपद में कुल 48 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
रविवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 1044 लोगों के सैम्पल परीक्षण में 83 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमण की चपेट में आये सभी लोग वर्तमान के कन्टेनमेंट क्षेत्रों के रहने वाले हैं. रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तैयार कर अन्य लोगों के सैम्पल परीक्षण की तैयारी स्वास्थ्य विभाग की टीमें कर रही हैं.
डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि रविवार को 1044 लोगों के सैम्पल परीक्षण हुए, जिनमें आरटी-पीसीआर के माध्यम से 475 का परीक्षण हुआ. वहीं ट्रू नेट के माध्यम से 22 का और एंटीजेन टेस्ट किट के माध्यम से 547 का परीक्षण हुआ था. इनमें से 83 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 760 है और यह सभी वर्तमान कंटेनमेंट क्षेत्रों के ही आसपास के हैं. पुराने शहर के अधिक केस सामने आ रहे हैं.