झांसी: जनपद में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए. इनमें दो कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल 6,660 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4,924 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं इस वायरस से अबतक 139 मरीजों की मौत हो चुकी है.
झांसी में मंगलवार को कुल 1,974 लोगों के कोरोना सैम्पल का परीक्षण किया गया. इनमें से 126 आरटी पीसीआर, 46 ट्रूनेट से और 1802 एंटीजेन के माध्यम से टेस्ट किये गए. परीक्षण में 64 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. मंगलवार को जिला प्रशासन ने 23 लोगों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी है. जिले में अबतक कुल 621 लोगों को होम आइसोलेशन किया जा चुका है.
जिले में संक्रमितों का रिकवरी रेट 83.25 प्रतिशत है. सिम्पटमेटिक मरीजों की संख्या 184 है, जिनका मेडिकल कॉलेज और रेलवे अस्पताल के कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: झांसी: बर्थडे पार्टी में तंमचे पर डिस्को का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार