झांसीः जिले में एक बार फिर कोरोना जैसी घातक महामारी अपने पांव पसारने लगी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ सहित 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ग्वालियर रोड स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात एसीएमओ सहित 6 कर्मचारियों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा था, जिसके चलते उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से 15 कोरोना नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ेंः देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 135510 हुई
पॉजिटिव आए सभी 6 में 1 एसीएमओ, 3 डिप्टी सीएमओ, 1 एआरओ , 1 एचईओ हैं. कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारी अधिकारी सुबह से अपनी जांच कराने में जुट गए थे. बता दें, मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस समय झांसी में नहीं है. वह किसी ऑफिशियल काम से लखनऊ गए हुए हैं. सभी पॉजिटिव आए कर्मचारियों ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सन्नाटा छाया हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप