झांसीः मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के पचवारा गांव में शनिवार को एक ही परिवार के 4 लोगों का एक ही साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनकी शव यात्रा में आसपास क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे और दाह संस्कार के बाद मृतक की बूढ़ी मां सहित परिजनों को सांत्वना दी.
दरअसल, गुरुवार की रात लखनऊ के दिलकुशा कॉलोनी में सोते समय दीवार ढह जाने से झांसी के पांच आदिवासी मजदूरों की मौत हो गई थी. सभी शव शनिवार सुबह लखनऊ से उनके गांव पचवारा पहुंचे, जहां पांचों मृतकों का दाह संस्कार कर दिया गया. पति-पत्नी सहित चार की एक साथ जली चिताओं को देखकर सभी के आंखों में आंसू आ गए. वहीं, बच्चे को जमीन में दफनाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ेंः लखनऊ के हादसे में झांसी के एक परिवार के छह लोगों की मौत, घर में बची सिर्फ बूढ़ी मां
पढ़ेंः चंदौली में हॉटमिक्स प्लांट में लगी आग, लाखों का नुकसान