झांसी: पूंछ थाना क्षेत्र के पास हाइवे रोड पर सड़क हादसे में 36 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहा एक मिनी ट्रक सामने खड़े डंपर से टकरा गया. इस दौरान 36 मजदूरों को चोटें आई हैं.
देश में लॉकडाउन के कारण लगातार प्रवासी मजदूर पलायन कर रहे हैं. इसी बीच देर रात एक मिनी ट्रक, महाराष्ट्र से गोंडा जा रहा था. जैसे ही ट्रक खिल्ली गांव के पास पहुंचा, तभी वो किनारे खड़े डंपर से जा टकराया. इस सड़क हादसे में 36 मजदूर घायल हो गए. डंपर चालक मौके से डंपर लेकर फरार हो गया.ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया.
इसे भी पढ़ें- झांसी: परिवार पर जानलेवा हमले में 3 घायल, मुकदमा दर्ज
कई मजदूरों की हालत नाजुक हैं. 24 मजदूरों को झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
डॉ. देवेंद्र कौशल, मेडिकल अफसर