ETV Bharat / state

वाह रे परधानी...चुनाव लड़ने में हुआ कर्जदार तो प्रधान ने कर डाली एक करोड़ की चोरी - सोना की चोरी का आरोप

यूपी के झांसी जिले में पुलिस ने 25 लाख रुपये नकदी और डेढ़ किलो सोने की चोरी की घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस की पूछताछ में ग्राम प्रधान ने बताया है कि प्रधान का चुनाव लड़ने के दौरान काफी पैसा खर्च हो गया था और उधारी भी हो गई थी. इसी कारण उसने गांव के ही एक परिचित के परिवार में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

प्रधान ने कर डाली एक करोड़ की चोरी
प्रधान ने कर डाली एक करोड़ की चोरी
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 4:46 PM IST

झांसी: जिले के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में तीन दिन से लापता बल्लमपुर के ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ग्राम प्रधान पर गांव के ही एक परिचित के घर में पच्चीस लाख रुपये की नकदी और डेढ़ किलो सोना की चोरी का आरोप है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सोमवार यानी आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि उसने गुमराह करने के मकसद से अपने अपहरण की झूठी कहानी अपने भाई के साथ मिलकर गढ़ी थी. पूछताछ में ग्राम प्रधान ने बताया है कि प्रधान का चुनाव लड़ने के दौरान काफी पैसा खर्च हो गया था और उधारी भी हो गई थी. इसी कारण उसने गांव के ही एक परिचित के परिवार में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

प्रेम नगर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने ग्राम प्रधान संतोष राय को रविवार को बल्लमपुर तिराहे से गिरफ्तार किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद 25 लाख रुपये नकदी और डेढ़ किलो सोना भी बरामद किया है. बरामद सोने की कीमत लगभग 75 लाख रुपये है. पुलिस के मुताबिक, घटना में ग्राम प्रधान का भाई अरविंद भी शामिल था. जो फिलहाल फरार है. पुलिस को ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रधान का चुनाव लड़ने के दौरान काफी पैसा खर्च हो गया था और उधारी भी हो गई थी. इसी कारण उसने गांव के ही एक परिचित के परिवार में चोरी की घटना को अंजाम दिया. गांव की रहने वाली नीता राय के घर में बहाने से घुसा और नकदी और सोना लेकर फरार हो गया. बाद में अपने अपहरण की झूठी कहानी फैला दी. दूसरी ओर नीता ने ग्राम प्रधान और उसके भाई पर शक जाहिर करते केस दर्ज कराया तो पुलिस की जांच में पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई.

प्रधान ने कर डाली एक करोड़ की चोरी


एसएसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि 30 जुलाई को प्रधान के अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई थी. जांच में सामने आया कि ग्राम प्रधान ने गांव के ही एक परिवार के यहां चोरी की घटना की है. जिनके यहां चोरी हुई थी, उन्होंने ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर दी थी. जांच में सामने आया कि प्रधान ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया और अपने अपहरण की झूठी कहानी रची. परिचित होने के कारण ग्राम प्रधान घटना के दिन नीता के घर गया और उससे कहा कि उसके घर पर कोई झाड़फूंक करने वाला आया हुआ है जो उसकी बीमारी को ठीक कर देगा. नीता को अपने घर भेजकर वह खुद उसके घर पर रुक गया और इस घटना को अंजाम दे दिया. प्रधान के मुताबिक, चुनाव के समय उसका काफी रुपया खर्च हो गया था, जिस कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में प्रधान का भाई फरार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- डीजीपी पर मुल्लाओं का बयान, करा सकता है फसादः वसीम रिजवी


एसएसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि इस रुपये और सोने के बारे में आयकर विभाग को उन्होंने पत्र लिख दिया है. आयकर विभाग इस बारे में वादी से पूछताछ करेगा. इस मामले का खुलासा 48 घंटे के अंदर करने वाली टीम को 25000 रुपये का इनाम भी दिया गया है.

झांसी: जिले के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में तीन दिन से लापता बल्लमपुर के ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ग्राम प्रधान पर गांव के ही एक परिचित के घर में पच्चीस लाख रुपये की नकदी और डेढ़ किलो सोना की चोरी का आरोप है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सोमवार यानी आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि उसने गुमराह करने के मकसद से अपने अपहरण की झूठी कहानी अपने भाई के साथ मिलकर गढ़ी थी. पूछताछ में ग्राम प्रधान ने बताया है कि प्रधान का चुनाव लड़ने के दौरान काफी पैसा खर्च हो गया था और उधारी भी हो गई थी. इसी कारण उसने गांव के ही एक परिचित के परिवार में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

प्रेम नगर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने ग्राम प्रधान संतोष राय को रविवार को बल्लमपुर तिराहे से गिरफ्तार किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद 25 लाख रुपये नकदी और डेढ़ किलो सोना भी बरामद किया है. बरामद सोने की कीमत लगभग 75 लाख रुपये है. पुलिस के मुताबिक, घटना में ग्राम प्रधान का भाई अरविंद भी शामिल था. जो फिलहाल फरार है. पुलिस को ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रधान का चुनाव लड़ने के दौरान काफी पैसा खर्च हो गया था और उधारी भी हो गई थी. इसी कारण उसने गांव के ही एक परिचित के परिवार में चोरी की घटना को अंजाम दिया. गांव की रहने वाली नीता राय के घर में बहाने से घुसा और नकदी और सोना लेकर फरार हो गया. बाद में अपने अपहरण की झूठी कहानी फैला दी. दूसरी ओर नीता ने ग्राम प्रधान और उसके भाई पर शक जाहिर करते केस दर्ज कराया तो पुलिस की जांच में पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई.

प्रधान ने कर डाली एक करोड़ की चोरी


एसएसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि 30 जुलाई को प्रधान के अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई थी. जांच में सामने आया कि ग्राम प्रधान ने गांव के ही एक परिवार के यहां चोरी की घटना की है. जिनके यहां चोरी हुई थी, उन्होंने ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर दी थी. जांच में सामने आया कि प्रधान ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया और अपने अपहरण की झूठी कहानी रची. परिचित होने के कारण ग्राम प्रधान घटना के दिन नीता के घर गया और उससे कहा कि उसके घर पर कोई झाड़फूंक करने वाला आया हुआ है जो उसकी बीमारी को ठीक कर देगा. नीता को अपने घर भेजकर वह खुद उसके घर पर रुक गया और इस घटना को अंजाम दे दिया. प्रधान के मुताबिक, चुनाव के समय उसका काफी रुपया खर्च हो गया था, जिस कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में प्रधान का भाई फरार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- डीजीपी पर मुल्लाओं का बयान, करा सकता है फसादः वसीम रिजवी


एसएसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि इस रुपये और सोने के बारे में आयकर विभाग को उन्होंने पत्र लिख दिया है. आयकर विभाग इस बारे में वादी से पूछताछ करेगा. इस मामले का खुलासा 48 घंटे के अंदर करने वाली टीम को 25000 रुपये का इनाम भी दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.