झांसीः जिले के पूछ थाना क्षेत्र में शनिवार को घर में सो रही दो माह की बच्ची अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी, जिसका शव 28 घंटे बाद सोमवार को घर के पास एक नाले में बरामद हुआ है. शव को गोताखोरों ने बाहर निकाला. फिलाहल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि बच्ची का शव नाले में कैसे पहुंचा. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है.
बच्ची के पिता नसरुद्दीन ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 11:00 बजे उसकी दो माह की बच्ची रिया घर में सो रही थी और उसकी पत्नी कुछ समय के लिए घर के काम में व्यस्त हो गई. जब वह वापस आई तो बच्ची लापता थी. काफी खोजबीन की गई लेकिन बच्ची का कहीं कोई पता नहीं चला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस थाना प्रभारी को दी गई थी.
सीओ मोठ स्नेहा तिवारी ने बताया कि रविवार को बच्ची के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने बीत दिन हर जगह बच्ची की तलाश की. आस-पास के गांव में भी बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया गया. देर रात तक जंगल में डॉग स्क्वायड के साथ भी बच्ची की तलाश जारी थी लेकिन कोई भी सुराग नहीं लगा. सोमवार सुबह घर के पास में बने नाले में बच्ची को तलाशने के लिए गोताखोर बुलाए गए. लगभग 4 घंटे तलाशने के बाद गोताखोरों ने नाले से बच्ची के शव को बरामद किया. बच्ची जैसे कपड़े पहने हुई थी, वैसी ही मिली है.
सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्ची के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं. इस गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आना जाना कम रहता है. यही कारण है कि गांव के लोग अपने घरों में ताले नहीं लगाते. बच्ची के गायब होने के समय के आसपास किसी भी बाहरी व्यक्ति को देखा भी नहीं गया है. अनुमान लगाया जा रहा है की इस घटना में घर के आसपास का ही कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है. पुलिस अपनी जांच कर रही है. जल्द ही पूरे घटनाक्रम का का खुलासा किया जायेगा.
ये भी पढ़ेंः Jhansi News: झांसी में घर के बाहर सो रही दो माह की बच्ची गायब, जांच जारी