ETV Bharat / state

झांसी में रानी लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर के विवाह की 178वीं वर्षगांठ मनाई गई - maharashtra ganesh mandir

उत्तर प्रदेश के झांसी में मंगलवार को लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र गणेश मंदिर में रानी लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर के विवाह की 178वीं वर्षगांठ मनाई गई है. परंपरा को कायम रखने हुए बहुत ही सादगी के साथ मंदिर परिसर में दीपों की श्रृंखला सजाई गई.

लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर
लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर के विवाह की 178वीं वर्षगांठ मनाई गई .
author img

By

Published : May 20, 2020, 11:58 AM IST

झांसी: हर साल की तरह इस साल महारानी लक्ष्मीबाई और महाराजा गंगाधर राव के विवाह की वर्षगांठ कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण धूमधाम से नहीं मनाई जा सकी. इसके बावजूद परंपरा को कायम रखते हुए मंगलवार को महाराष्ट्र गणेश मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में दीपों की श्रृंखला सजाई. वहीं लक्ष्मीबाई और गंगाधर राव के चित्र के आगे दीप जलाकर परम्परा को कायम रखा गया.

लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर
महाराष्ट्र गणेश मंदिर में मनाई गई विवाह की 178वीं वर्षगांठ.
गणेश मंदिर में हुई थी लक्ष्मीबाई की शादीमहाराष्ट्र गणेश मंदिर को मंगलवार को लाइटिंग के माध्यम से सजाया गया और मंदिर समिति के सदस्यों ने दीपों की श्रृंखला सजाई. ऐतिहासिक महाराष्ट्र गणेश मंदिर में राजा गंगाधर राव और रानी लक्ष्मीबाई का विवाह हुआ था. पिछले कुछ वर्षों से विवाह के वर्षगांठ को भव्यता के साथ मनाने की शुरुआत हुई थी, लेकिन इस साल बेहद सादगी के साथ इस परंपरा का निर्वाह किया गया.
लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर
लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर के विवाह की 178वीं वर्षगांठ मनाई गई .
विवाह की मनाई गई 178वीं वर्षगांठमहाराष्ट्र गणेश मंदिर समिति के सचिव गजानन खानवलकर बताते हैं कि 19 मई 1842 को रानी लक्ष्मीबाई का विवाह राजा गंगाधर राव के साथ इसी गणेश मंदिर में हुआ था. इस बार उनके विवाह की 178वीं वर्षगांठ है. पिछले छह वर्षों से हमने उनके विवाह के वर्षगांठ को मनाने की परंपरा शुरू की है. इस बार लॉकडाउन के कारण केवल दीपमालाओं से हमने कार्यक्रम आयोजित किया. हर बार भव्य शोभायात्रा निकलती थी और पिछले वर्ष एक गरीब कन्या का विवाह भी कराया गया था.
लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर
मंदिर परिसर में दीपों की श्रृंखला सजाई गई.

झांसी: हर साल की तरह इस साल महारानी लक्ष्मीबाई और महाराजा गंगाधर राव के विवाह की वर्षगांठ कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण धूमधाम से नहीं मनाई जा सकी. इसके बावजूद परंपरा को कायम रखते हुए मंगलवार को महाराष्ट्र गणेश मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में दीपों की श्रृंखला सजाई. वहीं लक्ष्मीबाई और गंगाधर राव के चित्र के आगे दीप जलाकर परम्परा को कायम रखा गया.

लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर
महाराष्ट्र गणेश मंदिर में मनाई गई विवाह की 178वीं वर्षगांठ.
गणेश मंदिर में हुई थी लक्ष्मीबाई की शादीमहाराष्ट्र गणेश मंदिर को मंगलवार को लाइटिंग के माध्यम से सजाया गया और मंदिर समिति के सदस्यों ने दीपों की श्रृंखला सजाई. ऐतिहासिक महाराष्ट्र गणेश मंदिर में राजा गंगाधर राव और रानी लक्ष्मीबाई का विवाह हुआ था. पिछले कुछ वर्षों से विवाह के वर्षगांठ को भव्यता के साथ मनाने की शुरुआत हुई थी, लेकिन इस साल बेहद सादगी के साथ इस परंपरा का निर्वाह किया गया.
लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर
लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर के विवाह की 178वीं वर्षगांठ मनाई गई .
विवाह की मनाई गई 178वीं वर्षगांठमहाराष्ट्र गणेश मंदिर समिति के सचिव गजानन खानवलकर बताते हैं कि 19 मई 1842 को रानी लक्ष्मीबाई का विवाह राजा गंगाधर राव के साथ इसी गणेश मंदिर में हुआ था. इस बार उनके विवाह की 178वीं वर्षगांठ है. पिछले छह वर्षों से हमने उनके विवाह के वर्षगांठ को मनाने की परंपरा शुरू की है. इस बार लॉकडाउन के कारण केवल दीपमालाओं से हमने कार्यक्रम आयोजित किया. हर बार भव्य शोभायात्रा निकलती थी और पिछले वर्ष एक गरीब कन्या का विवाह भी कराया गया था.
लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर
मंदिर परिसर में दीपों की श्रृंखला सजाई गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.