ETV Bharat / state

दारु पार्टी में संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली, युवक की मौत - जौनपुर में अपराध

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दारू पार्टी के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक के पिता ने तहरीर दी है.

jaunpur
jaunpur
author img

By

Published : May 30, 2021, 3:15 AM IST

जौनपुरः जिले में बदलापुर थाना क्षेत्र के छंगापुर गांव में शुक्रवार रात दारू पार्टी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत हो गई. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये है पूरा मामला
बदलापुर थाना क्षेत्र के छंगापुर गांव के निवासी दुखहरण सिंह के घर पर दावत का आयोजन था. दावत के दौरान दुखहरण सिंह के पुत्र मुकेश सिंह और उनके चचेरे भाई राहुल तमंचा देख रहे थे. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में तमंचे से गोली चल गई. मुकेश के सीने में बाईं तरफ गोली लग गई, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर प्रभारी पवन उपाध्याय मौके पर पहुंच गया. उन्होंने इस घटना से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह भी मौके पर पहुंच गए. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गोली 315 बोर के तमंचे से चली है. इस संदर्भ में तहरीर भी मिल गई है.

इसे भी पढ़ेंः दारोगा ने पटरी दुकानदार को जमकर पीटा, हाथ में हुआ फ्रैक्चर

ये बोले पुलिस अधिकारी
इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बदलापुर चोब सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ने तहरीर दी है. तहरीर के अनुसार उनके पुत्र और भतीजे द्वारा दावत के दौरान तमंचा देखा जा रहा था. इस दौरान तमंचा जमीन पर गिर गया. तमंचा जमीन पर गिरने के कारण उसे गोली चल गई, जो उनके पुत्र के सीने में बाईं तरफ जा लगी. परिजनों द्वारा तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संदर्भ में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

जौनपुरः जिले में बदलापुर थाना क्षेत्र के छंगापुर गांव में शुक्रवार रात दारू पार्टी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत हो गई. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये है पूरा मामला
बदलापुर थाना क्षेत्र के छंगापुर गांव के निवासी दुखहरण सिंह के घर पर दावत का आयोजन था. दावत के दौरान दुखहरण सिंह के पुत्र मुकेश सिंह और उनके चचेरे भाई राहुल तमंचा देख रहे थे. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में तमंचे से गोली चल गई. मुकेश के सीने में बाईं तरफ गोली लग गई, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर प्रभारी पवन उपाध्याय मौके पर पहुंच गया. उन्होंने इस घटना से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह भी मौके पर पहुंच गए. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गोली 315 बोर के तमंचे से चली है. इस संदर्भ में तहरीर भी मिल गई है.

इसे भी पढ़ेंः दारोगा ने पटरी दुकानदार को जमकर पीटा, हाथ में हुआ फ्रैक्चर

ये बोले पुलिस अधिकारी
इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बदलापुर चोब सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ने तहरीर दी है. तहरीर के अनुसार उनके पुत्र और भतीजे द्वारा दावत के दौरान तमंचा देखा जा रहा था. इस दौरान तमंचा जमीन पर गिर गया. तमंचा जमीन पर गिरने के कारण उसे गोली चल गई, जो उनके पुत्र के सीने में बाईं तरफ जा लगी. परिजनों द्वारा तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संदर्भ में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.