जौनपुर: जिले के बरसठी थाना के चकनारायणपुर में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने एक युवक को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दबिश दे रही है.
जिले के बरसठी थाना के चकनारायणपुर गांव निवासी मुख्तार अहमद(45) पुत्र अब्दुल अजीज जिसने बेलवां बाजार में टेलरिंग की दुकान खोल रखी है. सोमवार शाम को मुख्तार दुकान को बंद कर अपने घर वापस जा रहा था. तभी पड़ोस में रहने वाले नन्हें चांदबाबू अन्य लोगों के साथ घर से थोड़ी दूर पहले ही लाठी-डंडा और लोहे की रॉड लेकर घात लगाकर बैठे थे.
जैसे ही मुख्तार मौके पर पहुंचा घात लगाए बैठे लोगों ने उसे रोक लिया और गालियां देते हुए उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. शोरगुल सुनकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों को देखकर हमलावर फरार हो गए. हमले में मुख्तार गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायल मुख्तार की गंभीर हालात देखकर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को मुख्तार की मौत हो गई.
पिछले तीन सालों से मुख्तार का पड़ोसी चांद बाबू से जमीनी विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले मुख्तार की बेटी की शादी थी. शादी में भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें चांदबाबू की तरफ के लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इससे दोनों पक्षों में रंजिश और बढ़ गई. सोमवार को मौका मिलते ही विपक्षियों ने मुख्तार पर हमला कर दिया जिसमें मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:नौकरी व लोन का झांसा देकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पोस्टमास्टर गिरफ्तार
इस मामले में सीओ अशोक कुमार ने कहा कि 4 जुलाई को मुख्तार पुत्र अब्दुल अजीज बेलवा बाजार से अपने घर के लिए निकला था. तभी रास्तें में पहले से घात लगाए 12 से अधिक लोग बैठे थे. पुरानी रंजिश के चलते मुख्तार पर लाठियों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. हमले में मुख्तार बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था. मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतकों के परिजनों ने मंगलवार को तहरीर दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दबिश दे रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप