जौनपुर: केराकत क्षेत्र के जमुनीबारी प्राथमिक स्कूल में बुधवार को एक दबंग युवक मिड डे मील को बंद कराने के लिए डंडा लेकर पहुंचा तो हड़कंप मच गया. युवक ने बच्चों के सामने शिक्षिकाओं और प्रधानाध्यापिका को डराया, धमकाया साथ ही उनके साथ गाली-गलौज भी की.
शिक्षिकाओं द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन अभी तक दबंग युवक फरार है, जिससे सम्बन्धित विद्यालयों और आस-पास के विद्यालयों में भय व्याप्त है.
दरअसल, प्राथमिक विद्यालय जमुनीबारी विकास क्षेत्र डोभी में बच्चे मध्यान्ह भोजन यानि मिड-डे मील कर रहे थे. उसी समय एक मनबढ़ युवक पहुंचकर विद्यालय में बच्चों को मार-पीटकर कर भगाने लगा. जब शिक्षकाओं द्वारा विरोध किया गया तो युवक शिक्षिकाओं के साथ भी गाली-गलौज और मारपीट करने लगा, जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें: जालौन: प्रॉपर्टी के लालच में देवर ने की थी भाभी की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफाश
युवक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस
सूचना होने पर अन्य विद्यालयों के शिक्षकों के पहुंचने पर दबंग युवक गाली देते हुए विद्यालय से चला गया. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
युवक ने मुझे बच्चों के सामने गालियां दी और धमकाया. साथ ही स्कूल में पढ़ाने से रोकने और मिड डे मील के वितरण को बंद कराने की भी बात कही.
चंद्रिका सिंह, प्रधानाध्यापिका
ये भी पढ़ें: जौनपुर: सीसीटीवी और राउटर की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा, 238 परीक्षा केंद्र हुए ऑनलाइन
घटना के संबंध में एसपी सिटी डॉक्टर अनिल कुमार पांडे ने बताया कि चंद्रभान उर्फ बिट्टू नाम का युवक स्कूल में मिड डे मील के वितरण को बंद कराने के लिए पहुंचा था. उसने धमकी दी है, जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.