जौनपुरः जिले में दो दिन पहले पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के माथे पर काली स्याही का क्रॉस बनाया था, जिसकी काफी आलोचना हुई. सोमवार को शाहगंज की सड़कों पर लॉकडाउन के मायने समझाने के लिए यमराज को मंत्री चित्रगुप्त के साथ सवारी भैंसा लेकर उतारना पड़ा.
बनावटी यमराज को देख लोग परेशान हो गए. वहीं सड़कों पर बेवजह घूम रहे कुछ लोगों को यमराज ने गदा लेकर दौड़ाया भी. यमराज के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन पालन करने के तरीके की जमकर वाहवाही भी हो रही है.
शाहगंज की सड़कों पर रामलीला समिति द्वारा एक युवक यमराज बनकर लोगों को जागरूक करता दिखाई दिया. सांकेतिक यमराज ने हाथ में माइक लेकर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और मास्क लगाने आदि के प्रति जागरुक किया.
यमराज नाटकीय अंदाज में कह रहे थे कि लाकडाउन कोई नहीं तोड़ेगा, गैर जरूरी कारण घर से बाहर नहीं निकलना है. यमराज लोगों को लॉकडाउन के बारे में जागरूक करते दिखे.