जौनपुर :25 मार्च को ने वढ़िया थाना के सीतमसराय पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर पर एक महिला ने मारपीट का आरोप लगाया है. महिला का कहना था की सब इंस्पेक्टर ने परिवार के सदस्यों पर डंडे बरसायें और छोटे - छोटे बच्चों ने तमाचा बरसा दिया. पीड़ित महिला ने इस मामले में एसपी से मदद की गुहार लगाई है. वहीं एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ मड़ियांहू को दी और जांच रिपोर्ट आने पर महिला को करवाई करने का भरोसा दिलाया.
जिला कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कार्यालय पर एक महिला ने एसपी से नेवढ़िया थाना के सीतमसराय चौकी प्रभारी के ऊपर परिवार के साथ मारपीट एवं बच्चों के मारने का आरोप लगाया और ज्ञापन सौंपा. पीड़ित रेखा देवी ने एसपी को बताया कि परिवार में विवाद चल रहा था, जिसकी सूचना हम लोगों ने सीतमसराय के दारोगा को दिया. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर लालबहादुर ने घर में घुस कर बिना कुछ सोचे समझे डंडे और तमाचे से मारना शुरु कर दिया. पीड़िता के पति अमर दास ने बताया की सीतमसराय के दरोगा ने मारने के बाद हम लोगों को धमकाया की किसी से कुछ नहीं बताना.
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि एक महिला ने सब इस्पेक्टर लालबहादुर पर मारपीट का आरोप लगाया है. जिसकी जांच सीओ मड़ियांहू को करने के लिए दे दिया है. जांच रिपोर्ट 2 दिन के अंदर देने के लिए कहा गया है. जैसा जांच रिपोर्ट में आएगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पर मारपीट का आरोप हमेशा लगने पर सवाल पर एसपी ने कहा कि अभी मुझे आए एक महीना हुआ है. मेरे कार्यकाल में यह पहला मामला है और जांच रिपोर्ट आने पर उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.