जौनपुरः जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे पर स्थित विजय लक्ष्मी नर्सिंग होम में गुरुवार को डिलेवरी के दौरान मरीज की मौत हो गई. हॉस्पिटल में देर रात मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच में जुटी है. वहीं, यह बात भी सामने आ रही है कि पुलिस ने हंगामा करने वाले 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है. जिले में डॉक्टरों की लापरवाही से एक माह में डिलेवरी के दौरान यह तीसरी मौत है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, सिकरारा थाना क्षेत्र के रुकुमपुर की रहने वाली अंकिता यादव की डिलेवरी के दौरान हालत गंभीर हो गई. इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. इसी दौरान मरीज की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि ब्लड की कमी के कारण मरीज की जान गई. इसके बाद परिजनों ने देर रात जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
ये भी पढ़ेंः सिगरेट उधार नहीं देने पर सिरफिरे ने दुकानदार पर किया चाकू से हमला
इस मामले में इंस्पेक्टर लाइन बाजार अखिलेश मिश्रा ने बताया कि देर रात मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया था. लेकिन, किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. देर रात शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्च्यूरी हाउस में रखावाया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः घर वाले बने प्यार में रोड़ा, प्रेमी जोड़ा ट्रेन के आगे कूदा, प्रेमी की मौत