जौनपुर: जिले में पिछले 10 दिन से हो रही बारिश के चलते खेत, तालाब और नदियां भी भरने लगी हैं. वहीं बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते कृषि विभाग पूरी तरह से जलमग्न हो गया. यहां हर रोज सैकड़ों किसानों का आना-जाना होता है, लेकिन जलभराव होने से यहां के कर्मचारी भी परेशान हैं.
सड़कों पर हुआ जलभराव
जौनपुर जिले में इन दिनों मानसूनी बारिश का क्रम लगातार चल रहा है, जिसके कारण किसानों में काफी खुशी है. वहीं इसी बारिश से कुछ सरकारी विभाग परेशान हैं. जिले में किसानों के लिए बनाया गया कृषि विभाग बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते जलमग्न हो गया. वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न होने से कृषि भवन में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. हर वर्ष विभाग को इस स्थिति का सामना करना पड़ता है. विभाग के पास की आने जाने वाली सड़कों पर जलभराव रहता है.
किसानों का कार्य रुका
रोजाना तौर पर किसान अपनी समस्याओं को लेकर कृषि विभाग जाते हैं. ऐसे में विभाग तक जाना किसानों के लिए मुश्किल भरा काम है. इस हाल में किसान केवल विभाग की बाहरी इमारत ही देख पाएंगे, क्योंकि कृषि विभाग तक जाने के लिए पानी से होकर गुजरना होगा. विभाग के कर्मचारी भी बारिश के चलते उत्पन्न हुई इस मुसीबत से परेशान हैं.