ETV Bharat / state

जौनपुर: बारिश से कृषि विभाग हुआ जलमग्न, किसानों को हो रही परेशानी - बारिश से सड़कों पर भरा पानी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कृषि विभाग में जलभराव की स्थिति हो गई है. आलम यह है कि विभाग की बिल्डिंग में जाने के लिए किसानों व कर्मचारियों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.

 बारिश से कृषि विभाग हुआ जलमग्न
बारिश से कृषि विभाग हुआ जलमग्न.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 11:28 AM IST

जौनपुर: जिले में पिछले 10 दिन से हो रही बारिश के चलते खेत, तालाब और नदियां भी भरने लगी हैं. वहीं बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते कृषि विभाग पूरी तरह से जलमग्न हो गया. यहां हर रोज सैकड़ों किसानों का आना-जाना होता है, लेकिन जलभराव होने से यहां के कर्मचारी भी परेशान हैं.

सड़कों पर हुआ जलभराव
जौनपुर जिले में इन दिनों मानसूनी बारिश का क्रम लगातार चल रहा है, जिसके कारण किसानों में काफी खुशी है. वहीं इसी बारिश से कुछ सरकारी विभाग परेशान हैं. जिले में किसानों के लिए बनाया गया कृषि विभाग बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते जलमग्न हो गया. वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न होने से कृषि भवन में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. हर वर्ष विभाग को इस स्थिति का सामना करना पड़ता है. विभाग के पास की आने जाने वाली सड़कों पर जलभराव रहता है.

किसानों का कार्य रुका
रोजाना तौर पर किसान अपनी समस्याओं को लेकर कृषि विभाग जाते हैं. ऐसे में विभाग तक जाना किसानों के लिए मुश्किल भरा काम है. इस हाल में किसान केवल विभाग की बाहरी इमारत ही देख पाएंगे, क्योंकि कृषि विभाग तक जाने के लिए पानी से होकर गुजरना होगा. विभाग के कर्मचारी भी बारिश के चलते उत्पन्न हुई इस मुसीबत से परेशान हैं.

जौनपुर: जिले में पिछले 10 दिन से हो रही बारिश के चलते खेत, तालाब और नदियां भी भरने लगी हैं. वहीं बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते कृषि विभाग पूरी तरह से जलमग्न हो गया. यहां हर रोज सैकड़ों किसानों का आना-जाना होता है, लेकिन जलभराव होने से यहां के कर्मचारी भी परेशान हैं.

सड़कों पर हुआ जलभराव
जौनपुर जिले में इन दिनों मानसूनी बारिश का क्रम लगातार चल रहा है, जिसके कारण किसानों में काफी खुशी है. वहीं इसी बारिश से कुछ सरकारी विभाग परेशान हैं. जिले में किसानों के लिए बनाया गया कृषि विभाग बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते जलमग्न हो गया. वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न होने से कृषि भवन में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. हर वर्ष विभाग को इस स्थिति का सामना करना पड़ता है. विभाग के पास की आने जाने वाली सड़कों पर जलभराव रहता है.

किसानों का कार्य रुका
रोजाना तौर पर किसान अपनी समस्याओं को लेकर कृषि विभाग जाते हैं. ऐसे में विभाग तक जाना किसानों के लिए मुश्किल भरा काम है. इस हाल में किसान केवल विभाग की बाहरी इमारत ही देख पाएंगे, क्योंकि कृषि विभाग तक जाने के लिए पानी से होकर गुजरना होगा. विभाग के कर्मचारी भी बारिश के चलते उत्पन्न हुई इस मुसीबत से परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.