जौनपुर: उत्तर प्रदेश के सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा करने के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. बीती 9 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. आज नामांकन के चौथे दिन जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ते दिखाई दी. मल्हनी विधानसभा की दावेदारी करने वाले प्रत्याशी का पोस्टर दिखाई दिया.
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा टीम बनाकर उसका पालन करने के लिए जगह-जगह अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी का कार्यलय एवं नामांकन की प्रक्रिया एसडीएम कोर्ट के पास ही आदर्श आचार संहिता की धंज्जिया उड़ते दिखी. अधिवक्ता शकुंतला ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. ये साफ दिख रहा है.
एसडीएम रामप्रकाश का कहना है कि स्टैटिक्स टीम कार्य कर रही है. एडीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए पोस्टर जल्द उतरवाने की बात कही. इसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने पोस्टर को हटाने का काम किया.