जौनपुर : जिले में छठे चरण के मतदान में बीजेपी के नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अपने प्रधानमंत्री को मजबूत बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के बड़े पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग किया.
जौनपुर के हसन इंटर कॉलेज पर प्रदेश के बीजेपी महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने परिवार सहित मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके का उत्साह इस बार मतदान में देखने को मिल रहा है. उससे यही साबित हो रहा है कि नीचे से ऊपर तक नरेंद्र मोदी को ही वोट पड़ रहा हैं.
चुनावी जानकारी:-
- जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट के मतदाता बड़े उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग कर रहे है.
- इस बार जौनपुर के दोनों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों को गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है.
- बीजेपी के नेता भी परिवार के साथ बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर हसन इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर परिवार सहित मतदान किया. उन्होंने बताया कि काफी उत्साह पूर्ण माहौल है और नीचे से ऊपर तक केवल नरेंद्र मोदी का ही नाम हैं. अब तक पांच चरण पूरे हो चुके हैं और छठे चरण का मतदान जारी है. इसमें बीजेपी के पक्ष में पूरी तरह से माहौल बनता हुआ दिखाई दे रहा है.