जौनपुर: जनपद में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं अभी भी बेहाल हैं. जौनपुर का जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर दोनों ही बीमार हालत में नजर आ रहे हैं, क्योंकि यहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं नदारद हैं. हादसे में घायल मरीजों के बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर की स्थापना की गई, लेकिन यह ट्रामा सेंटर आज भी केवल सामान्य मरीजों का ही उपचार कर रहा है.
जिला अस्पताल में नहीं हैं वेंटिलेटर
- योगी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में जुटी हुई है.
- ट्रामा सेंटर में पांच वेंटिलेटर की मशीनें 6 महीने से रखी हुई हैं.
- आज तक यह मशीनें काम में नहीं आ सकी हैं.
- वेंटिलेटर के अभाव में जिला अस्पताल में कई मरीज दम तोड़ देते हैं.
- करोड़ों रुपए की वेंटिलेटर मशीनें ट्रामा सेंटर में धूल फांक रही हैं.
पांच वेंटिलेटर की मशीनें रखी हुई है, जो अभी चालू नहीं हैं,जबकि जिला अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है. ट्रामा सेंटर को जिला अस्पताल से ही अटैच किया गया है.
डॉ. आरके रावत,अधीक्षक, ट्रामा सेंटर