जौनपुर: बुधवार को जिले की कानून-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वाराणसी जोन के एडीजी ने माटिंग किया. वाराणसी जोन एडीजी ने यह मीटिंग पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ संपन्न की. मीटिंग के बाद एडीजी ने शहर कोतवाली का निरीक्षण किया. एडीजी ने पुलिसकर्मियों को क्राइम पर कंट्रोल करने और सभी मामलों में जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.
एडीजी ने किया औचक निरीक्षण
- जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री के आदेश पर कानून व्यवस्था सख्त हो गई.
- जायजा लेने पहुंचे वाराणसी जोन एडीजी ने जिले की कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की.
- इसके बाद एडीजी ने शहर कोतवाली का निरीक्षण किया.
- उन्होंने पुलिस कर्मियों को क्राइम पर कंट्रोल करने के दिशा-निर्देश दिए.
एडीजा ने साफ-सफाई और फाइलों को रखने के विशेष निर्देश दिए. एडीजी ने कोतवाली में औचक निरीक्षण कर थाना अंतर्गत मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट बनाकर उन पर लगाम लगाने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
हिंसा के समय सुरक्षा के तहत पहने जाने वाले ड्रेस को हर पुलिसकर्मी अपने गाड़ी में लेकर चले. इससे किसी भी स्थिति में आसानी से नियंत्रण किया जा सकेगा.
-बृजभूषण, एडीजी जोन वाराणसी