जौनपुर: नए साल में प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों के किराए में इजाफा कर दिया है. शुक्रवार से बढ़ा हुआ किराया लागू हो चुका है. परिवहन निगम की बसों लिए किराया 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है. जिसके चलते अब जौनपुर से बनारस जाने वाली बसों के किराए में 6 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं लखनऊ जाने के लिए यात्रियों को अब 20 से 25 रुपए ज्यादा किराया खर्च करना होगा.
लोगों का कहना है कि रोडवेज की ज्यादातर बसें खटारा हालत में है. जिससे यात्रा करना किसी खतरे से कम नहीं है. इसके बावजूद सरकार इन चीजों को नहीं देख रही है और किराया बढ़ा रही है. बढ़े हुए किराए को लेकर यात्रियों ने कहा कि इससे महंगाई बढ़ेगी और उनकी जेब पर नए साल में बड़ा बोझ भी बढ़ेगा.
सरकार का यह कदम सही नहीं है. यात्री किराया बढ़ने से बसों में यात्रा करने पर अब उनकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ रहा है.
- रमेश, यात्री
सरकार जो किराया बढ़ा रही है, ठीक नहीं है. रोजगार पर भी सोचना चाहिए . वहीं रोडवेज बसों की हालत खराब है और इसमें यात्रा करना किसी खतरे से कम नहीं है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
- रामप्रवेश, यात्री
सरकार किराया बढ़ा रही है, ठीक है, लेकिन यात्री सुविधाओं को भी बढ़ाना चाहिए. रोडवेज की खराब बसें काफी तकलीफ देती है.
- सुंदर, रोडवेज यात्री