जौनपुर: जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित हौज गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार दो लोगों क मौत हो गयी. होलिका दहन से कुछ घंटे पहले जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित हौज ट्रॉमा सेंटर के पास तेज रफ्तार बाइक ट्रक में घुस गयी. इस सड़क दुर्घटना में मारे गए दोनों लोगों की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है.
सड़क हादसे में मारे गए लोगों में 22 वर्षीय शिवम गौतम पुत्र छोटेलाल और 35 वर्षीय संतोष राजभर पुत्र नन्द लाल हैं. घायल पंकज का इलाज जौनपुर जिला अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- CIFRI स्थापना दिवस पर गंगा में क्यों छोड़ी गईं तीस हजार मछलियां?
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे सीओ सिटी जितेंद्र कुमार दुबे ने राहत और बचाव कार्य शुरू करवाए. उन्होंने तीनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए. वहीं घायल पंकज का इलाज जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप