जौनपुरः योगी सरकार में पहले सरकारी इमारतों और ऐतिहासिक इमारतों का भगवाकरण शुरू हुआ था, लेकिन हद तो तब हो गई जब लोगों के प्रयोग में लाए जाने वाला सार्वजनिक शौचालय का भी भगवाकरण कर दिया गया. ऐसी ही एक नजीर जौनपुर के जफराबाद नगर पंचायत से सामने आई है.
इसे भी पढ़े- जौनपुर का बीएसए कार्यालय बिल्डिंग हुआ भगवामय
क्या है पूरा मामला-
- जौनपुर में भगवाकरण का नमूना पहले भी सामने आ चुका है.
- जिले में पहले भी जिला अस्पताल, प्राथमिक स्कूल और बेसिक शिक्षा कार्यालय का भगवाकरण हो चुका है.
- अधिकारी चाहते हैं कि भगवाकरण के माध्यम से योगी सरकार की उन पर कृपा बनी रहे.
- जफराबाद नगर पंचायत में 23 लाख की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय का भगवाकरण होने के चलते चर्चा में है.
- सार्वजनिक शौचालय के भगवा रंग होने से आने जाने वाले हर राहगीर की नजर पड़ती है.
- वहीं जफराबाद नगर पंचायत के चेयरमैन का कहना है कि ऐसी कोई मंशा नहीं थी.
- ठेकेदार ने शौचालय को सुंदर बनाने के लिए इस रंग का प्रयोग किया है, इसमें कोई बुराई नहीं है.
इसे भी पढ़े- बुलंदशहर: स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल रहे शौचालय में बने गोदाम