जौनपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुल्ला टोला मोहल्ला में एक युवक को टिक टॉक वीडियो बनाने पर पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करते हुए बीस हजार रुपये की मांग की, जिससे तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने युवक का शव को रखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग की.
पढ़ें पूरा मामला
- कोतवाली थाना क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ला में राजू मंसूरी अपने पिता असलम मंसूरी के साथ पेंट करने का काम करता था.
- उसे टिक टॉक बनने का शौक था और वह कई तरह के वीडियो बनाकर अपलोड करता था.
- शनिवार को बीमार होने के कारण वह काम पर नहीं गया.
- युवक टिक टॉक बना रहा था तभी वहां यूपी 112 के सिपाही पहुंच गए.
- मृतक के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस पीटते हुए युवक को उसके घर ले आई और घरवालों से बीस हजार रुपये की मांग की.
- पैसा ना देने पर वह युवक के परिजनों को धमकाने लगे और शाम को पैसा रखने को बोल कर चले गए.
- युवक गरीब था, उसके घरवालों पास पैसा न होने के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
अली घाट पर टिक टॉक वीडियो बनाया जा रहा था, जिसके बाद वहां से लोग आए हैं लोगों ने मारपीट किया है. पुलिसकर्मियों का मामला जांच का विषय है. जांच में जो तथ्य सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
-सुशील कुमार सिंह, सीओ
इसे भी पढ़ें: जौनपुर: पुलिस ने छापेमारी में बरामद किया दोहरा