जौनपुर: जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी विजय सिंह पर दलित महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस मामले में जांच रिपोर्ट आने पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी आरडी यादव, मुख्य आरक्षी विजय सिंह व पारस नाथ यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
सूत्रों के मुताबिक चौकी पर रविवार की शाम भोजन बनाने आई दलित महिला ने मुख्य आरक्षी विजय सिंह पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. प्रकरण संज्ञान में आते ही क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निर्देश पर थानाध्यक्ष सरपतहां संजय कुमार सिंह ने आरोपी मुख्य आरक्षी समेत अन्य सिपाहियों को चौकी से हटाकर थाने में संबद्ध कर दिया था.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार बुधवार सुबह नौ बजे मामले की जांच करने सरायमोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी पहुंचे. वहां पर पहले से मौजूद थानाध्यक्ष सरपतहा संजय कुमार सिंह और चौकी प्रभारी आरडी यादव को उक्त मामले में जमकर फटकार लगाई.
इसके बाद पीड़िता के घर जाकर उन्होंने बयान लिए और रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेज दी. जांच रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी आरडी यादव, आरोपित मुख्य आरक्षी विजय सिंह व पारस नाथ यादव को निलंबित कर दिया. हालांकि इस मामले में पुलिस के आलाअधिकारी बयान देने से बच रहे हैं.
यह भी पढे़ं:दो युवकों के झगड़े में पक्षपात करने पर फतेहपुर थानाध्यक्ष निलंबित, जानिए पूरा मामला
यह भी पढे़ं:गालीबाज व थप्पड़बाज सिपाही का Video Viral, एसपी ने किया निलंबित