जालौन: जिले में प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी की संक्रमण दर पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू किया. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों पर खाद्यान का संकट पैदा न हो इसके लिए केंद्र सरकार की गरीब परिवार कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार लोगों को तीन महीने का निशुल्क खाद्यान उपलब्ध करा रही है. सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने वितरण केंद्र पर पहुंचकर सेंटर का निरीक्षण किया. यहां पात्रों को राशन की किट उपलब्ध कराई गई. किट में 35 किलो की खाद्यान सामग्री पात्रों को दी गई.
यह भी पढ़ें: कोविड की तीसरी लहर को लेकर जालौन प्रशासन अलर्ट
विधायक ने दुकानों का लिया जायजा
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने सरकारी राशन की दुकानों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर राहत खाद्य सामग्री की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान विधायक ने बताया कि जालौन के नगर और ग्रामीण इलाकों में सरकारी राशन की दुकानों से गरीब और मजदूर वर्ग के कार्डधारकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए उरई नगर में 1005 अंत्योदय कार्डधारकों में संक्रमित मरीजों के घर तक प्रशासन डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराएगा. साथ ही पात्र कार्डधारकों को टोकन के जरिए राशन सामग्री दी जाएगी, ताकि दुकानों पर एक साथ भीड़ इकट्ठा न हो पाए.
गरीबों को बांटा जा रहा राशन
जिले में 37 हजार के करीब गरीबी रेखा के नीचे वाले कार्डधारक और 3 लाख के करीब राशन कार्ड हैं. जिन्हें प्रति यूनिट के हिसाब से 35 किलो सामग्री दी जा रही है. पात्र व्यक्ति सरकारी राशन की दुकानों में जाकर सब्सिडी राशि देने के बाद राशन सामग्री ले सकते हैं. जिले में पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार राशन की दुकानों में जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.