जौनपुर: देश में महिला अपराध की घटनाएं रुक नहीं रही हैं, जिसको देखते हुए लड़कियां शोहदों को जवाब देने के लिए अब मार्शल आर्ट सीख रही हैं. मार्शल आर्ट सीखने के लिये बढ़ावा उनके परिवार वाले भी दे रहे हैं. लड़कियों में आत्मनिर्भर बनने का क्रेज बढ़ा है. उनमें भी अब ब्लैक बेल्ट होल्डर बनने का जोश दिखने लगा है.
इसे भी पढ़ें:- बदला जौनपुर का मिजाज, लड़कियां सीख रहीं जूडो-कराटे
अब लड़कियां खुद कर सकेंगी आत्मरक्षा-
- प्रधानमंत्री के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' से भी लोगों के अंदर यह जोश आया है.
- चंदवक थाना क्षेत्र में लड़कियों को मार्शल आर्ट के प्रति जागरूक देख हर कोई उनसे सावधान रहने लगा है.
- जनपद में करीब 1000 से ज्यादा लड़कियां मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही है.
- यह ट्रेनिंग उन्हें फ्री में दी जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लड़कियां आत्मरक्षा के लिये इसमें हिस्सा ले सकें.
- ट्रेनिंग ले रही लड़कियों का कहना है कि अब वह धीरे-धीरे इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.