जौनपुरः सिरकोनी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेहरूनगर के गुरुजी सोमवार को स्कूल के छात्रों से स्कूल के गेट के बाहर का कूड़ा कचरा उठवा रहे थे. स्कूल में शिक्षा लेने गए बच्चों से सहायक अध्यापक अरुण सिंह छड़ी के हनक से कचरा उठवा रहे थे. माता पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रदेश सरकार की शिक्षा मुहिम 'पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया' के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए विद्यालय भेज रहे हैं. माता-पिता का मानना है कि उनका उज्जवल भविष्य बनेगा और उन्हें बेहतर शिक्षा मिलेगी, लेकिन उन मासूम बच्चों के अभिभावकों को क्या पता कि उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके विद्यालय के उनके गुरूजी उन्हें हाथ में कलम कॉपी की जगह फरसा, कुदार, और झाड़ू थमा देंगे.
विद्यालय में बच्चों से कचरा उठवाया जा रहा हैं इस बात की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को हुई तो वह सभी काफी क्रोधित हुए. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के प्रधानाध्यपक महोदय हमारे बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे कूड़ा उठवा रहे हैं. वहीं, विद्यालय में साफ-सफाई का कार्य सफाईकर्मी नहीं करते, उन सफाईकर्मियों को कभी साफ-सफाई के लिए क्यों नहीं कहा गया. छात्र विद्यालय में पढ़ने गए हैं या सफाई का काम करने गए हैं. इस बारे में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी के मोबाइल पर फोन किया गया, तो उनका फोन नहीं उठा. जब इसकी जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल को दी गयी, तब उन्होंने कहा कि अगर ऐसा किया गया है तो उस पर विधि के अनुसार कार्यवाही की जाएगी.
पढ़ेंः इस विद्यालय तक नहीं पहुंची सड़क और बिजली, खेत की मेड़ से स्कूल जाते हैं नौनिहाल