जौनपुर: जिले में पुलिसकर्मियों के रहने के लिए आवास बहुत कम हैं, जिसके लिए पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. शासन ने पुलिसकर्मियों की इस जरूरत को समझा है, जिसके तहत जिले में सबसे ऊंची इमारत बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है. जौनपुर की पुलिस लाइन में अत्याधुनिक 13 मंजिला इमारत बनाई जाएगी.
पुलिस लाइन में बनेगी 13 मंजिला इमारत
इस बहुमंजिला इमारत में लिफ्ट और पुलिसकर्मियों के लिए जिम की व्यवस्था होगी. वहीं ट्रेनिंग के लिए आए पुलिसकर्मियों के लिए बैरक भी शामिल होंगी. यह इमारत जनपद की सबसे ऊंची इमारत होगी. इमारत को बनाने के लिए भूमि का परीक्षण भी कर लिया गया है. लोक निर्माण विभाग इस इमारत को बनाएगा.
इस इमारत को बनाने में 35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इमारत के बनने से जहां पुलिसकर्मियों के लिए आवास की समस्या काफी हद तक दूर होगी, वहीं इमारत के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है, जिसका परीक्षण भी कर लिया गया है. जल्द ही यह इमारत पुलिस लाइन में बननी शुरू हो जाएगी, जनपद में पांच मंजिला से कोई बड़ी इमारत नहीं थी.
इसे भी पढ़ें:-CAA को लेकर मचा तमाशा...अब लखनऊ में भी लगे 'हमें चाहिए आजादी' के नारे
जनपद की पुलिस लाइन में 13 मंजिला इमारत बनाई जाएगी, जिसमें दो ब्लॉक होंगे. प्रत्येक ब्लॉक में चार-चार आवास 1 मंजिले पर होंगे. कुल 96 आवास इस इमारत में होंगे.
-अशोक कुमार,पुलिस अधीक्षक, जौनपुर