ETV Bharat / state

जौनपुर में SSP ने SI को किया सस्पेंड, रिश्वत लेने का ऑडियो हुआ था वायरल - Audio of Jaunpur sub Inspector taking bribe

जौनपुर में दारोगा का घूस लेते हुए (Audio of Jaunpur sub Inspector taking bribe) ऑडियो वायरल होने पर SSP ने सस्पेंड (sub Inspector suspended in Jaunpur) कर दिया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 9:38 AM IST

जौनपुर: जिले में दारोगा को रिश्वत लेने के मामले में SSP ने निलंबित (sub Inspector suspended in Jaunpur) कर दिया है. दारोगा लालता प्रसाद का घूस लेते हुए एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Audio of Jaunpur sub Inspector taking bribe) हुआ था. मुकदमे में विवेचना से नाम हटाने को लेकर दारोगा का 25 हजार रुपये घूस लेने का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय साहनी ने दारोगा लालता प्रसाद को सस्पेंड कर दिया.

पढें- गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले हेड कॉन्स्टेबल रोहित यादव को DGP ने किया सम्मानित

पीड़ित ने मुकदमे से नाम निकालने के एवज में घर के गहने बेचकर SI (sub Inspector suspended in Jaunpur) को रुपये दिए थे. लेकिन, SI द्वारा पीड़ित का काम नहीं होने वह उनसे रुपये वापस मांग रहा था. इसका ऑडियो वायरल हो रहा था. जिले के सरपतहा थाने में दारोगा लालता प्रसाद (Inspector Lalta Prasad in Jaunpur) तैनात था. पीड़ित व्यक्ति इंद्रजीत से दारोगा ने 25 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. वहीं, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया.


पढें- मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग में आरोपी घायल

जौनपुर: जिले में दारोगा को रिश्वत लेने के मामले में SSP ने निलंबित (sub Inspector suspended in Jaunpur) कर दिया है. दारोगा लालता प्रसाद का घूस लेते हुए एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Audio of Jaunpur sub Inspector taking bribe) हुआ था. मुकदमे में विवेचना से नाम हटाने को लेकर दारोगा का 25 हजार रुपये घूस लेने का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय साहनी ने दारोगा लालता प्रसाद को सस्पेंड कर दिया.

पढें- गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले हेड कॉन्स्टेबल रोहित यादव को DGP ने किया सम्मानित

पीड़ित ने मुकदमे से नाम निकालने के एवज में घर के गहने बेचकर SI (sub Inspector suspended in Jaunpur) को रुपये दिए थे. लेकिन, SI द्वारा पीड़ित का काम नहीं होने वह उनसे रुपये वापस मांग रहा था. इसका ऑडियो वायरल हो रहा था. जिले के सरपतहा थाने में दारोगा लालता प्रसाद (Inspector Lalta Prasad in Jaunpur) तैनात था. पीड़ित व्यक्ति इंद्रजीत से दारोगा ने 25 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. वहीं, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया.


पढें- मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग में आरोपी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.