जौनपुर: अभिनंदन की वतन वापसी के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. जौनपुर में भी शनिवार को अभिनंदन के सकुशल वापस लौटने पर जश्न मनाया गया. धर्मापुर ब्लाक के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों ने 'अभिनंदन' का अभिनंदन केक काटकर किया.
अभिनंदन के लिए जश्न की तैयारी छात्राओं ने रात में ही शुरू कर दी थी. जैसे ही स्कूल खुला तो सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने मोमबत्ती और तिरंगे के साथ अभिनंदन की वतन वापसी का जश्न मनाया. छात्राओं का मानना है कि अभिनंदन का यह दूसरा जन्म हुआ है, जिसको हम लोगों ने उनके जन्मदिन के रूप में मनाया है. वहीं छात्राएं अब अभिनंदन जैसा जांबाज पायलट बनना चाहती हैं.
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं का उनके शिक्षकों ने पूरा साथ दिया. छात्राओं ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया और भारत माता की जय के नारे लगाएं. छात्राएं अभिनंदन से इतना प्रेरित हैं कि वह अब उनके जैसा पायलट बनना चाहती हैं. कई छात्राओं ने खुलकर अभिनंदन की तरह ही पायलट बनने की बात कही.
छात्रा मुस्कान कहती हैं कि अभिनंदन की तरह वह जांबाज पायलट बनना चाहती हैं और देश की सेवा करना चाहती हैं. वहीं मीना मंच की ट्रेनर विजयलक्ष्मी कहती हैं कि अभिनंदन की वतन वापसी हुई है. जब वह पाकिस्तान के कब्जे में थे तो उनके बारे में कई तरह की बातें कही जा रही थीं. अब उनकी वतन वापसी के बाद हम लोगों ने उनका जन्मदिन मनाया है क्योंकि यह उनका एक दूसरा जन्म हुआ है.