लखनऊ : अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जौनपुर में मतदान केंद्र पर दो पक्षों में मारपीट और पुलिस के लाठीचार्ज की घटना से इनकार किया है अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों में तनातनी हुई थी. मौके पर प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही है.
चुनाव आयोग ने किसी भी विवाद से किया इंकार
- लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए रविवार को हो रहे मतदान के सिलसिले में मीडिया में आई हुई खबरों का संज्ञान लेते हुए मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने किसी बड़े विवाद की घटना से साफ इंकार किया है.
- अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि प्रयागराज में एक क्षेत्र में लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया था, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी से समस्या का समाधान हो गया है. वहां मतदान कराया जा रहा है.
- उन्होंने ने बताया कि प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के मांधाता सहजनपुर में भी मतदाताओं ने बहिष्कार का ऐलान किया है. वहां बातचीत कर मतदान कराने की कोशिश की जा रही है.
दरअसल जौनपुर में अकबरपुर के बूथ संख्या 369 पर भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन के समर्थकों के बीच मारपीट होने की जानकारी मीडिया में आई थी. आरोप था कि भाजपा के झंडे को जूते से पोछा जा रहा था. इस बात पर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है. दोनों पक्षों में तनातनी जरूर हुई है लेकिन पुलिस को लाठीचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी है. यहां मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. इसी तरह से जौनपुर के ही मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में पीठासीन अधिकारी को शिकायत मिलने के बाद हटा दिया गया है. उन पर आरोप था कि वह गठबंधन प्रत्याशी को वोट डालने के लिए मतदाताओं को प्रेरित कर रहे थे.
-डॉक्टर ब्रह्मदेव राम तिवारी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक और शिकायत सुल्तानपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मेनका गांधी और गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह सोनू के बीच झगड़े की आई है, लेकिन इसौली विधानसभा क्षेत्र के जिस धनपतगंज जिला की बात बताई गई है, वहां जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक दोनों ही पहुंचे हैं, लेकिन इस तरह के किसी भी वारदात की जानकारी नहीं मिली है.