जौनपुरः पहली बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का जिले में आगमन हुआ. उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपनी यह यात्रा पाकिस्तान से शुरू करनी चाहिए थी.
उन्होंने राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर लगाए गए आरोप पर कहा कि सावरकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और देश के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व लुटा दिया था. उन्होंने देश के लिए बड़ा बलिदान दिया था. आज उस पर कांग्रेस के नेता परपंच कर रहे हैं. जिला कार्यालय सीहीपुर में पहुंचे यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत पाकिस्तान के कराची,लाहौर इस्लामाबाद,मुल्तान से करनी चाहिए क्योंकि उनके दादा के समय में ही देश का बंटवारा हुआ था. अगर जोड़ना है तो इन क्षेत्रों को भी देश में जोड़ें.
शिवपाल यादव और सपा के बीच बढ़ रही नजदीकियों को लेकर उन्होंने कहा कि वह सपा से कई बार मंत्री और विधायक रह चुके हैं. मौजूदा समय में वह सपा विधायक हैं. वह कभी भाजपा के संपर्क में थे ही नहीं. खतौली उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी यहां भारी वोटों से जीत दर्ज करेगी. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्यकाल की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
यह भी पढ़ें- ओलिंपिक की तैयारी के लिए 100 करोड़ का बजट देगी यूपी सरकार, खिलाड़ियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग