जौनपुर : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 12 मई को मछली शहर और जौनपुर की लोकसभा सीट के लिए मतदान होने हैं. जिले में मतदान के लिए 10 प्रतिशत ईवीएम को रिजर्व में रखा गया है.
मतदान को लेकर ईवीएम की कड़ी सुरक्षा
⦁ जिले में 3455 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर शनिवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं.
⦁ बीते 5 चरण के लोकसभा चुनाव को देखते हुए 10 प्रतिशत ईवीएम को रिजर्व में रखा गया है.
⦁ पोलिंग बूथ पर ईवीएम के खराब होने पर निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम के जरिए जीपीएस की मदद से नजदीकी सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी को सूचना दी जाएगी.
⦁ इससे मतदान केंद्र पर दूसरी ईवीएम तुरंत आएगी और मतदान शुरू कराया जा सकेगा.
⦁ जीपीएस की मदद से ईवीएम पर निगरानी भी की जाएगी, जिससे ईवीएम का दुरुपयोग न हो सके.
ईवीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में रखा जाएगा. इन गाड़ियों में जीपीएस लगा रहेगा. जीपीएस की मदद से ईवीएम पर विशेष निगरानी भी रखी जाएगी. यह इंतजाम पहली बार हो रहा है.-आरपी मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जौनपुर