जौनपुरः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पुलिस अभिरक्षा में मरे पुजारी यादव के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
'लाल रंग से चिढ़ते हैं सीएम योगी'
टोपी के लाल रंग पर जवाब देते हुये पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ शायद ये भूल गये हैं कि लाल रंग क्रांति का रंग है. ये हमारे और आपके खून का रंग है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पता नहीं क्यों लाल रंग से इतना चिढ़ते हैं. हो सकता है मुख्यमंत्री ने बचपन में लाल मिर्च खा ली हो. उन्होंने कहा कि बात टोपी के लाल रंग की नहीं है. वो कहते हैं कि लाल रंग को लेकर किसी बच्ची ने कहा कि ये अपराधी हैं, शाहजहांपुर में अभी एक बच्ची के साथ घटना हुई थी. एसपी का प्रतिनिधिमंडल वहां गया था. तो वहां के लोगों ने गुहार लगायी कि इस बलात्कारी सरकार से उन्हें बचायें.
एसपी सुप्रीमो ने कहा कि यूपी के भीतर कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. आये दिन लूट, हत्या और बलात्कार जैसे मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी अब सुरक्षित नहीं है. इतना ही नहीं प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर की भरमार है. पूरे भारत में कस्टोडियल डेथ के मामले यूपी में है. ये लोग पुलिस के दम पर सरकार चलाना चाहते हैं.
'सभी छोटे दलों के लिए खुले हैं रास्ते'
विधानसभा चुनाव-2022 में गठबंधन की बात पर अखिलेश यादव ने कहा कि सभी छोटे दलों के लिए समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के रास्ते खुले हुये हैं.