जौनपुर : 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. इस बार चुनाव सात चरण में होंगे. वहीं उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के बीच हुए गठबंधन के बाद जौनपुर में पहली बार दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलास्तरीय संयुक्त कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया.
इस दौरान दोनों पार्टियों के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम भीमराव आंबेडकर, कांशीराम और राम मनोहर लोहिया को पुष्पांजलि अर्पित कर शुरु हुआ. जिलास्तरीय संयुक्त कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गठबंधन के उम्मीदवारों को अपने-अपने क्षेत्रों में जिताने की बात कही.
वहीं बसपा के जिला अध्यक्ष प्रकाश गौतम ने कहा कि चुनाव में हम जनता के बीच भाजपा द्वारा लूट, हत्या, भ्रष्टाचार, डकैती और महिलाओं के सुरक्षा के मुद्दे के साथ जाएंगे. आगे उन्होंने कहा कि बसपा सपा के साथ मिलकर समरसता की लड़ाई लड़ने का काम करेगी.
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी सैनिकों की लाशों पर जो राजनीति कर रही है, उसी मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाने का काम करेंगे. बसपा-सपा गठबंधन से उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर जीतने का काम करेंगी और प्रधानमंत्री उनकी पार्टी से ही बनेगा.