जौनपुर : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी पार्टियां कार्यकर्ताओं से जुड़ने और अपनी विचारधारा को जनता के सामने रखने का काम कर रही हैं. इसी क्रम में सपा-बसपा लोकसभा स्तरीय संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें गठबंधन के तीनों सपा-बसपा और राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस सम्मेलन का आयोजन जलालपुर थाना क्षेत्र के बाननमऊ मैदान में किया गया. कार्यक्रम में तीनों पार्टी के नेता शामिल हुए. गठबंधन के बाद जौनपुर की दोनों सीटें बसपा के खाते में जाने के बाद रविवार को पूर्वांचल में पहली गठबंधन की सीट की घोषणा भी की गई.
इसके अलावा मछलीशहर सुरक्षित सीट से पूर्व विधायक अजगरा विधानसभा के त्रिभुवन राम को मछलीशहर का प्रभारी भी घोषित करने का काम किया गया. त्रिभुवन राम मायावती के करीबियों में से एक हैं. मायावती द्वारा बनाए गए अंबेडकर पार्क में उनकी भूमिका भी मानी जाती है.
त्रिभुवन राम ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि हमारी सरकार में अत्याचार अपराध और उत्पीड़न को रोक लगाने के लिए जो काम किया है, उसी को आगे भी करेंगे. चार करोड़ 75 लाख जो बेरोजगार हैं, उनके लिए हम लोग काम करेंगे.
पूर्व सांसद और प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने कहा की गठबंधन कीसीट से मछलीशहर लोकसभा से त्रिभुवन राम जी को प्रभारी बनाया जा रहा है. जैसे ही और सीट डिक्लेयर होंगी सभी लोगों को सूचित कर दिया जाएगा.
वहीं सपा के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि हमारी कहानी और कथनी में फर्क नहीं है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जो कहा वह किया. विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों ने साल 2014 में जो कहा उसमें से कुछ नहीं किया है. यही हमारे और उनमें फर्क है.