जौनपुर: जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार सुबह लोगों को कुछ राजनीतिक पर्चे मिलने से हलचल मच गई. ये पर्चे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम पर बांटे गए थे, जिसमें सपा-बसपा के गठबंधन को वोट देने की अपील की गई थी. पर्चों की जानकारी होते ही आलाधिकारियों में खलबली मच गई. लोगों ने इसकी सूचना सीएमओ को दी तो उन्होंने पूरे मामले में अपने नाम का दुरुपयोग करने के लिए मुकदमा पंजीकृत करवाया.
क्या है पूरा मामला
- जौनपुर के जिला कलेक्ट्रेट स्थित कैंपस में सुबह मॉर्निंग वॉक करने गए लोगों को सड़क पर कुछ पर्चे मिले.
- पर्चों को उन्होंने उठाया तो उसमें बसपा-सपा के गठबंधन को वोट देने की अपील की गई थी.
- निवेदक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडेय का नाम लिखा था.
- इसकी सूचना जब सीएमओ रामजी पांडेय को हुई तो उन्होंने अपने ही विभाग के लोगों को दोषी करार देते हुए कहा कि उन्होंने हमें चुनाव में फंसाने का काम किया है.
- सीएमओ ने आगे कहा कि मेरे ही विभाग के कुछ लोग हैं, जो ऐसा कर कर रहे हैं.
- जब से मैंने बायोमैट्रिक अटेंडेंस लागू किया है, तब से लोग मेरा विरोध करना शुरू कर दिए हैं.
- इसी कारण कुछ लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामजी पांडे ने बताया कि चुनाव का समय होने के कारण उन्होंने मेरे नाम का दुरुपयोग करते हुए सपा-बसपा समर्पित पर्चा बंटवाने का काम किया है. मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की गई. इसके लिए एसपी साहब से बात करके एफआईआर दर्ज कराने जा रहा हूं. इस पूरे मामले में हमारे ही विभाग के कुछ लोग जुड़े हुए हैं. पुलिस जांच करके सारे तत्वों को सामने लाने का काम करेगी.